ICC T20 WORLD CUP 2024 का जारी किया गया शेड्यूल इस साल T20 वर्ल्ड कप होने वाला है जो काफी उलझा हुआ शेड्यूल जारी हुआ है जो काफी लोग को समझ में नहीं आ रहा है –
भारतीय टीम को आयरलैंड पाकिस्तान USA और कनाडा के साथ रखा गया है भारतीय टीम का शुरुआती तीनों ग्रुप मैच में न्यूयॉर्क में खेला जाएगा जबकि अंतिम मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा T-20 WORLD CUP 2024 SCHEDULE: जून में होने वाला आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेला जाना है जो वेस्टइंडीज और USA के कुल 9 स्टेडियम
पर आयोजित होगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का शुरुआती मैच USA और कनाडा के बीच 1 जून को खेला जाएगा और सेमीफाइनल में 26 और 27 जून को खेला जाएगा और वही फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा और सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दे रखा गया हैवही T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान और भारत के बीच दिलचस्प मैच देखने को मिलेगा भारतीय टीम को पाकिस्तान
USA, आयरलैंड और कनाडा के साथ GROUP-A में रखा गया है. भारतीय टीम के शुरुआती टीम ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना पहला T20 वर्ल्ड कप मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगा. और दूसरा T20 वर्ल्ड कप मैच 9 जून को पाकिस्तान से भारतीय टीम खेलेगी.
जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मैच 12 जून को USA के साथ खेलेगी. भारतीय टीम का अंतिम ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेला जाएगा T -20 WORLD CUP इंडिया टीम का शेड्यूल 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क में 9 जून -भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क में 12 जून- भारत बनाम USA,न्यूयॉर्क में 15 जून -भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा में
T-20 WORLD CUP 2024 का फॉर्मेट T20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा. 20 टीमों वाला टूर्नामेंट के नॉकआउट समेत 3 स्टेज मैं मैच खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के ग्रुप-4 में रखा गया है हर ग्रुप में जो टॉप -2 टीम रहेगी वह सुपर- 8 में एंट्री करेगी और बाद में सभी 8- टीमों को 4-4 के 2- ग्रुप में बांट दिया जाएगा. सुपर- 8 में दोनों ग्रुप की 2-2 शीर्ष वाली टीम सेमीफाइनल में एंट्री करेगी. दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीम फाइनल में जाएगी.
वर्ल्ड कप का ग्रुप(WORLD CUP GROUP)
GROUP-A,TEAM- भारत, आयरलैंड, कनाडा, पाकिस्तान, USA
GROUP-B,TEAM- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
,GROUP -C,TEAM- न्यूजीलैंड,वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
GROUP -D,TEAM- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल
इस साल का T20 वर्ल्ड कप पिछले T20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और इसमें क्वालीफाइंग राउंड नहीं खेला जाएगा और नहीं सुपर 12 स्टेज मैं खेला जाएगा पिछला वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने भाग लिया था जिसमें 8- टीमों को सीधा सुपर- 12 स्टेज में एंट्री मिली थी और चार टीमों के लिए क्वालीफाइंग राउंड जारी सुपर- 12 में जगह दिया गया था