India vs England 2nd test highlights: टीम इंडिया ने तोड़ा इंग्लैंड का घमंड 106 रन से बड़ी जीत

India vs England 2nd test highlights:

टीम इंडिया ने तोड़ा इंग्लैंड का घमंड इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रहा है |सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया |

जिसमें टीम इंडिया को 106 रन से बड़ी जीत हासिल हुई दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से 6 जनवरी के बीच खेला जाना था लेकिन एक दिन पहले ही मैच समाप्त हो गया |

जिसमें सबसे बड़ा योगदान जसप्रीत बुमराह और रविंद्र चंद्र अश्विन का है | जिन्होंने घातक गेंदबाजी के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई |

इस मैच में भारतीय टीम का बल्लेबाजी कड़ी बहुत कमजोरी देखी भारतीय टीम ने पहली पारी में स्कोर 396/10 बना पाए |

वहीं पहली पारी में इंग्लैंड के टीम का स्कोर 253/10 बनाए |भारतीय टीम दूसरी पारी की आगाज करने से पहले टीम इंडिया के पास 143 रन का बहुत था |

फिर वही दिक्कत सामने आई टीम इंडिया के पास जो पहली पारी में बैटिंग को लेकर आया |

पहली पारी में भी जल्दी विकेट गिर जाने के बाद शुभम गिल अकेले ही इंग्लैंड के गेंदबाजों से लड़ते हैं |

और शतक ठोक दिए इन्हीं के कारण टीम इंडिया 255 रन के स्कोर पर पहुंची इसके बाद भारतीय टीम ने 398 रन का लक्ष्य इंग्लैंड टीम को दिया |

इंग्लैंड का टीम दूसरी पारी के आगाज करने आए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जय करौली और बैन डॉकेट लेकिन जल्दी ही 28 रन के स्कोर पर बैन डकैत को रविंद्र चंद्र आश्विन ने आउट कर दिया |

एक छोर से जैक करौली ने विकेट संभाले रहा तीसरे दिन के समाप्ति पर 66/1 इंग्लैंड का गिर गया था

इंग्लैंड के तरफ से पिछले मैच मे ओली पॉप ने 196 रन के पारी खेला था ओली पॉप से इंग्लैंड के टीम ने उम्मीद लगाई थी कि शायद परी को आगे ले जाया |

लेकिन इंग्लैंड को जीत दिला लेकिन ऐसा नहीं हो सका |ओली पॉप को रविचंद्र अश्विन ने आउट कर दिया रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाय |

बुमराह और अश्विन के सर पर सजा दूसरा टेस्ट मैच जितने का ताज

बुमराह ने पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए | बुमराह ने इंग्लैंड को कम स्कोर पर सिमट दिया |

जिसमें 6 विकेट झटके और दूसरी पारी में तीन विकेट और साथ ही रविंद्र अश्विन ने भी तीन विकेट झटके और अश्विन ने दूसरे पारी में बैटिंग से भी कमाल की 29 रन का योगदान दिए |

जिससे टीम इंडिया एक अच्छा स्कोर तक पहुंचा अभी अश्विन 500 विकेट से सिर्फ एक विकेट दूर हैं तीसरे मुकाबले में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे|

जिन्होंने टेस्ट में 500 विकेट लिया हो दूसरी पारी में दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों का अदभुत शानदार प्रदर्शन सबके खाते में विकेट शामिल हुए |

बुमराह को तीन और अश्विन को तीन और मुकेश ,अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव, को एक-एक विकेट मिला |

भारतीय टीम को 106 से जीत मिला जिसमें गेंदबाजों ने जब विकेट की आवश्यकता पड़ती तब विकेट लेना |

यह जरूरी हो जाता है जब जैक करौली विकेट पर 72 रन की के साथ खेल रहे थे |तो लग रहा था कि शायद इंग्लैंड को जीत दिला देंगे लेकिन कुलदीप यादव ने लेग बिफोर कराकर एलपीयू पर आउट कर दिया |

और तुरंत बाद बुमराह ने भी अगले में गेंदबाजी करने आए और जॉनी बेयरस्टॉक को एलपीयू कर आउट कर दिया जिसमें भारतीय टीम की रास्ता और आसान हो गया |

अभी कुछ कहा नहीं जा सकता था लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक एक कर पर खड़े थे | लंच बाद बेन स्टॉक रन आउट हो गए रन आउट किया गया जिससे सुनिश्चित हो गया कि भारतीय टीम में मैच जीतेगा |

पहला टेस्ट मैच 28 रन से हारने के बाद भारतीय टीम का जबरदस्त वापसी हुआ जिसमें दूसरा टेस्ट मैच में 106 रन की बड़ी जीत मिला 2001 में भी भारतीय टीम पहला मुकाबला हार के भी श्री जीता था इस बार भी क्या भारतीय टीम द्वारा पाएगी |

भारतीय टीम का दूसरा टेस्ट मैच का प्लेइंग XI:

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव

इंग्लैंड टीम का दूसरा टेस्ट मैच का प्लेइंग XI:

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स

एंडरसन

नीचे भी पढ़ें:

Leave a Comment