Ind vs Eng 2nd test highlights:
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रहा है |
जिसमें दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है| भारतीय टीम का पहली पारी में 396 रन बनाया और जिसमें इंग्लैंड को 253 पर रन पर ही रोक दिया|
भारतीय टीम का दूसरा पारी अच्छा शुरूआत नहीं था रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए 13 रन पर और पहली पारी में द्वारा शतक लगाने वाले जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हो गए
सबसे बड़ा कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा का बल्ले से रन नहीं निकल रहा है पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं कर पाए |
और दूसरे टेस्ट मैच में भी 13-14 के परी दोनों पारियों में खेली रोहित शर्मा इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि इनको बड़ा स्कोर करने में मजा आता है |
लेकिन पिछले चार पारियों में बाला इनका शांत है | जिस कारण से निचले क्रम के आने वाले बल्लेबाज को मुश्किल का सामना करना पड़ा |
काफी समय से शुभम गिल पर सवाल उठ रहे थे | पिछले 10 पारी में भी एक अर्धशतक नहीं लगा पाए | लेकिन भारतीय टीम के तरफ से दूसरी पारी में शुभम गिल फार्म में लौटते ही हैं |
शतक ठोक दिया और आलोचकों को सही जवाब देने का यही समय था | जिसमें बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा है पिच पर पिछले कुछ दिनों से शुभम गिल पर सवाल उठ रहे थे |
की टीम में उनका रखना चाहिए या नहीं लेकिन अब शायद सबको जवाब मिल गया | शुभम गिल अपने पारी में 147 गेंद पर 104 रन का शानदार पारी खेल जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल है|
अब टीम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं अय्यर से उम्मीद था की दूसरी पारी में अच्छा खेलेंगे लेकिन 29 रन बना कर है जल्दी आउट हो गए |
जब शुभम गिल ,अय्यर दोनों ने रन नहीं बना रहे थे तो दोनों पर सवाल उठ रहा था जिसमें शुभम गिल ने शतक लगाकर आलोचकों जवाब दिया
रन बनाकर सवालों को खारिज कर दिया लेकिन अभी भी अय्यर का बल्ले से रन नहीं आ रहा है | अय्यर पर टीम में रहने के लिए सवाल उठेंगे
और सरफराज खान को शायद तीसरे मुकाबले में टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिले सरफराज खान को उनके घरेलू प्रदर्शन के अनुसार टीम में शामिल किया गया है जिसमें वह लगातार घरेलू मैचों में शतक लगा रहे थे |
अय्यर के आउट हो जाने के बाद रजत पाटीदार खेलने आए लेकिन उन्होंने पहली पारी में भी निराश किया और दूसरी पारी में भी 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गया |
इसी बीच भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल गेंदबाजी से भी और बैटिंग से भी भारतीय टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं |
दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 45 रन बनाए सबसे बड़ा सवाल शुभम गिल पर था क्योंकि उनको तकनीक कितना परफेक्ट था कि उनका खेलना मुश्किल हो रहा था |
जिससे बड़े खिलाड़ियों का बयान था कि एक समय जय कैलाश का भी रन नहीं आ रहा था
10 पारियों में लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी इस तरह शुभम गिल को भी अपनी पारी पर ध्यान देना पड़ेगा अपनी खेल तकनीक पर भरोसा जताना पड़ेगा |
आज वही हुआ और फार्म में लौटते हैं शतक ठोक दिया दूसरी पारी में भारतीय टीम का स्कोर 255/10 जिसके तहत इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य दिया गया
दूसरी पारी में का खेल समाप्त हो जाने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 52/1 रन एक विकेट जिसमें बेन डकैत का विकेट गिरेगा |
अश्विन ने लिया और दूसरी पारी में भारतीय टीम को 29 रन का भी योगदान दिया जिसमें 2 चौका और 1 छक्के लगाए
भारतीय टीम का प्लेइंग XI,2nd टेस्ट मैच के लिए:
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव
इंग्लैंड टीम का प्लेइंग XI,2nd टेस्ट मैच के लिए :
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन