पंजाब का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में कोरियर बॉय था आज बिग बॉस (Big bash League) में मचा रहा है धमाल

हरभजन सिंह के कप्तानी में खेल चुके निखिल चौधरी को आईपीएल में नहीं मिला स्थान लेकिन ऑस्ट्रेलिया बिग बैश लीग(BBL) में धमाल

मचा रहे हैं और साथ ही बता दें कि पंजाब के टीम में शुभम गिल और युवराज सिंह के साथ भी खेल चुके हैं साथ में मुंबई इंडियंस के मुंबई

इंडियंस के फ्लेयरों के साथ भी खेल चुके हैं जिसमें उनके साथी में निहाल बडेरा, तिलक वर्मा थे जो आज आईपीएल के सुपरस्टार बनने के नजदीक है आज निखिल चौधरी बिग बैश में चमके हैं उनके पीछे का बहुत कड़ी मेहनत है निखिल चौधरी ऑस्ट्रेलिया के रेस्टोरेंट में काम और साथ ही कोरियर बॉय का भी काम किए हैं इसी बीच ऑस्ट्रेलिया प्लेयर का ध्यान इन पर गया और इनका नाम बिग बॉस के लिए दिया

और बिग बॉस,(BBL) के पहले सीजन में निखिल चौधरी धमाल मचा रहे हैं निखिल चौधरी को कोरोना में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होना होना पड़ा ऑल राउंडर निखिल चौधरी ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे हैं वह रोबोट हरिकेनस के लिए बैटिंग के साथ गेंद से भी कमाल

दिखा रहे हैं निखिल चौधरी दूसरे भारतीय खिलाड़ी है जो बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं उनसे पहले अंदर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद ने एक कारनामा किया था दाएं हाथ के बल्लेबाज निखिल ने अपने पहले ही मैच में धमाकेदार एंट्री ली पाठ के पाठ के स्कॉच के खिलाफ

उन्होंने 31 गेंद में 40 रन बनाए फिर मेलबॉर्न स्टार्स के खिलाफ 16 गेंद पर 32 रन शानदार पारी खेलें जिसमें दर्शकों का ध्यान निखिल चौधरी ने अपनी तरफ खींचा इसके बाद वह किडनी के खिलाफ नए साल के दिन दो विकेट लेने में भी सफल रहे नई दिल्ली में जन्मे 27 साल के निखिल चौधरी छोटी उम्र में ही अपने माता-पिता के साथ पंजाब चले गए थे बचपन से ही आक्रामक बल्लेबाजी दिखने लगे निखिल चौधरी

भारत के लिए अंदर-19 में खेल चुके हैं क्रिकेट के श्रेणियां चढ़ते हुए वह पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के कप्तानी में पंजाब की टीम में शामिल हो गए थे निखिल 2019 के अंत में मुंबई इंडियंस के दो बार ट्रायल दिया लेकिन आईपीएल टीम में जगह नहीं मिल सका निखिल

चौधरी के जीवन में उतार चढ़ाव जारी रहा जब वह छुट्टी मनाने ऑस्ट्रेलिया गए और कोरोना महामारी के कारण सीमाएं बंद हो गई इसे ऑल राउंडर निखिल चौधरी का जीवन का रास्ता बदल गया निखिल चौधरी ने ऑस्ट्रेलिया में अपना क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने को सोचा निखिल

चौधरी ने नार्दन क्रिकेट क्लब के लिए खेलने को मौका मिला और वहां इन्होंने अपनी बैटिंग बॉलिंग से छाप छोड़ी और जेम्स हॉप्स का ध्यान अपने और खींच जो हरबर्ट हरिकेन से भी जुड़े थे जेम्स के कारण बिग बैश में एंट्री मिल

हालांकि अब उनका भविष्य ऑस्ट्रेलिया में दिख रहा है लेकिन निखिल चौधरी ने अपनी जोड़ों को नहीं बुलाया उनका खास जानना थाई-फाई एक सिग्नेचर मूव बन गया है जो मशहूर भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन की याद दिलाता है यह उनके भारतीय विरासत से जुड़ा हुआ दर्शाता है बता दें कि निखिल चौधरी इंडिया के सिर्फ रणजी मैच खेले हैं साथ ही अंडर-19 खेले हैं नहीं आईपीएल खेले हैं

नीचे भी पढ़े:

Leave a Comment